अपनी जमीन कई व्यक्तियों को बेचने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की मैं वादी सोम प्रकाश पुत्र बारू राम निवासी 521 सैनिक कॉलोनी रुड़की थाना गंग नहर जनपद हरिद्वार ने तहरीर दी की सरजीत सिंह द्वारा ग्राम मुजाहिद पुर की जमीन पूर्व में किसी जगमोहन सिंह नेगी को वर्ष 2017 में बेचकर धोखा धड़ी से वर्ष 2018 मैं मुझे भी विक्रय कर दी है जिसका थाना रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 602/19 धारा 420 467 468 471 आईपीसी बनाम सरजीत सिंह पंजीकृत हुआ वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी रुड़की के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक रुड़की के नेतृत्व में दिनांक 17.11.19 को उप निरीक्षक रणजीत खनेड़ा मय टीम द्वारा वांछित अभियुक्त सरजीत सिंह को ग्राम मुजाहिद पुर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है
सरजीत सिंह उम्र 52 वर्ष पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी रेशम माजरी ग्रांट थाना डोईवाला देहरादून हाल मुजाहिदपुर सती वाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक रणजीत खनेड़ा
5- कानि. 1579 अरविंद कुमार