फ्रंट न्यूज़ ऑफ इंडिया उत्तराखंड
विरेन्द्र चड्ढ़ा
*श्री अजय रौतेला पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र* द्वारा जनपद चमोली के थाना थराली क्षेत्रार्न्तगत आम सौड़ पुलिया के पास दिनांक 9/7/2019 को जिप्सी संख्या Uk01ga-0239 के दुर्घटनाग्रस्त होकर पिण्डर नदी में गिरने की घटना में *SSB के लापता उप सेनानायक श्री अशोक कुमार* की तलाश में गठित की गयी टीम द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही जिसके दौरान SSB की उक्त दुर्घटनाग्रस्त जिप्सी वाहन जो घटनास्थल के पास पिण्डर नदी से बरामद किया गया एवं SSB के लापता उप सेनानायक की बरामदगी के प्रयासो की कार्यवाही की परिक्षेत्र स्तर पर समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान लापता उप सेनानायक श्री अशोक कुमार के परिजन भी कार्यालय में उपस्थित रहें। टीम में सम्मिलित श्री अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी पौड़ी का क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पद पर स्थानान्तरण होने के फलस्वरुप उक्त अभियोग की विवेचना एवं गठित की गयी टीम में संशोधन करते हुए निम्नलिखित टीम गठित की गयी।
*1*- *श्री आशीष भारद्वाज, क्षेत्राधिकारी चमोली।*
*2*- *श्री गिरीश चन्द्र शर्मा,प्रभारी निरीक्षक, कर्णप्रयाग चमोली।*
*3*- *उप निरीक्षक, मो0 यासीन, परिक्षेत्रीय कार्यालय देहरादून।*
*4*- *प्रभारी एस0ओ0जी0(टीम) जनपद चमोली।*
*साथ ही टीम/विवेचक को पुलिस अधीक्षक चमोली के माध्यम से विवेचना सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।*